कंटेंट अभिलेखीय नीति

वेबसाईट नीतियां >> कंटेंट अभिलेखीय नीति 

कंटेंट घटक को मेटाडाटा, स्रोत और वैधता की तारीख के साथ बनाया जाता है। कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं जो प्रकृति में स्थायी होते हैं और ऐसे कंटेंट के लिए यह माना जाता है कि कंटेंट को समय समय पर रिव्यु किया जायेगा, जब तक कि उसे आवश्यकता के आधार पर संपादित / नष्ट नहीं किया जाता । कंटेंट को वैधता की तारीख के बाद वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

निविदाओं, भर्ती आदि जैसे कुछ अल्पकालिक कंटेंट की उद्देश्य पूर्ति के बाद वेबसाइट पर कोई भी प्रासंगिकता नहीं होगी। हालांकि इन दस्‍तावेजों की वैधता की तारिख के बाद उनहें अभिलेखीय डाटा में संधारित किया जाता है।

ऊपर उल्लेखित नीति का  वेबसाइट के चलते अनुसरण किया जायेगा ।