What's New
- माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पटवारी पद के विरूद्ध प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति / कार्यग्रहण पर स्थगन हटने के क्रम में कार्यग्रहण अनुमति आदेश
- माननीय उच्च न्यायालय जयपुर में विचाराधीन SBL Civil याचिका संख्या 58/2023 से प्राप्त आदेशों के क्रम में पटवार परीक्षा अभ्यर्थियों को आगामी आदेश तक कार्यग्रहण नही करवाने से संबंधित आदेश
- माननीय उच्च न्यायालय जयपुर में विचाराधीन SBL Civil याचिका संख्या 3074/2022 के अंतिम निर्णय 25-01-2023 द्वारा कार्यग्रहण पर लगाइ गइ रोक हटाइ जाने के फलस्वरूप इस विभाग के प्रतीक्षा सूची से आवंटित अभ्यर्थियों को कार्यालय के पूर्व आदेशाें के द्वारा कार्यग्रहण करवाने के क्रम में आदेश
- सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों की विभागीय पटवार परीक्षा 2023 की परीक्षा परिणाम तालिका
- सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण उपरान्त भू-प्रबन्ध कार्यालय आवंटन के संबंध में आदेश
- सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 में चयनित प्रशिक्षार्थियों की विभागीय परीक्षा के रोल नम्बर आवंटन के क्रम में आदेश
- माननीय उच्च न्यायालय जयपुर में विचाराधीन SBL Civil याचिका संख्या 3074/2022 से प्राप्त आदेशों के क्रम में दिनांक 02-12-2022 के द्वारा प्रदान नियुक्ति आदेश के अभ्यर्थियों को आगामी आदेश तक कार्यग्रहण नही करवाने से संबंधित आदेश
- श्री बृजेश कुमार मीणा, रोल नम्बर 3313394 एवं मैरिट क्रमांक 6690 के पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र में इनके विरूद्ध दर्ज गंभीर आपराधिक प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने का रिमार्क अंकित होने तथा मिथ्या / गलत शपथ पत्र प्रस्तुत किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक (Remove from service) संबंधित आदेश
- (नवीन) पटवार भर्ती परीक्षा-2021 में अंतिम रूप से चयनित एवं भू-प्रबन्ध विभाग आवंटित अभ्यर्थियों की सूची
- शीघ्रलिपिक (स्टेनोग्राफर) भर्ती −2018 से संबंधित आदेश
- पटवारी भर्ती −2021 से संबंधित आदेश
- कार्यग्रहण अवधि विस्तार की समाप्ति उपरान्त आवंटित अस्थाइ प्रशिक्षण शाला में उपस्थिति प्रस्तुत करने संबंधित आदेश