इस वेबसाइट में कुछ दस्तावेज / सामग्री शामिल की गई है जो एच.टी.एम.एल. प्रारूप में प्रदर्शित या उपलब्ध नहीं है। यदि आपके वेब ब्राउज़र में आवश्यक प्लग-इन नहीं है, तो वे उचित तरीके से दिखाई नहीं देगी। यदि आपके कम्प्यूटर में ये सॉफ्टवेयर नहीं है तो निम्न तालिका से उनके सम्मुख दिये गये लिंक से उनको डाउनलोड किया जा सकता है। इनके माध्यम से वांछित दस्तावेज प्रारूपों को आसानी से देखा / पढा जा सकता है।
क्र.सं. | दस्तावेज का प्रकार | आवश्यक सॉफ्टवेयर |
---|---|---|
1 | पीडीएफ कन्टेन्ट | Adobe Acrobat Reader |
2 | फ्लैश कन्टेन्ट | Adobe Flash Player |
3 | माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कन्टेन्ट | Microsoft Download Center |
वेबसाईट पर उपलब्ध दस्तावेजों को अपलोड के समय ध्यान रखा जाता है कि वे सब सुस्पष्ट एवं स्क्रीन एक्सेस रीडर सॉफ्टवेयर की मदद से पढे जा सकने योग्य हो। हालांकि कुछ दस्तावेजों को स्क्रीन एक्सेस रीडर सॉफ्टवेयर की मदद से सही रूप में नहीं पढा जा सकता है। फिर भी विभाग का प्रयास इसी दिशा में है कि भविष्य में विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध सभी कन्टेन्ट उक्त सॉफ्टवेयर की मदद से पढे जा सके।
विशेष योग्यजन / दिव्यांगजन की मदद के लिए विभिन्न स्क्रीन एक्सेस रीडर सॉफ्टवेयर की जानकारी हेतु यहां देखें >> स्क्रीन एक्सेस रीडर सॉफ्टवेयर
** वेबसाईट की विभिन्न डिजाईन संबंधी विशेषताओं जैसे विजुअल डिजाईन, टैक्स्ट, आईकन, टेबलस इत्यादि को और बेहतर तरीके से देखनेे से संबंधित निर्देशों के लिए अभिगम्यता वक्तव्य को देखें। >> अभिगम्यता वक्तव्य