भू-प्रबन्ध आयुक्त, राजस्थान जयपुर पदेन तौर पर जागीर आयुक्त है, जो विभागाध्यक्ष है। उनकी मदद के लिए अतिरिक्त भू-प्रबन्ध आयुक्त पदेन अतिरिक्त जागीर आयुक्त का पद स्वीकृत है। मुख्यालय पर दो वरिष्ठ लिपिक है, एक कनिष्ठ लिपिक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत है। जिले में जागीर सम्बन्धी कार्य जिलाधीश (जागीर) देखते है एवं जिलाधीश अपने स्टॉफ से ही जागीर सम्बन्धी कार्य लेते हैं।