रिट शाखा

रिट शाखा 


 राजस्‍व मण्‍डल के विरूद्व विभिन्‍न न्‍यायालयों में संस्थित वादों, रिट याचिकाओं, अपीलों में राजस्‍व मण्‍डल की और से पक्ष प्रस्‍तुत कर जवाब पेश करना तथा निर्धारित समयावधि में अपील व न्‍यायालय के निर्णय की पालना की कार्यवाही इस शाखा के द्वारा सम्‍पादित करायी जाती है. राजस्‍व मण्‍डल के विरूद्व विचारधीन प्रकरणों की स्थिति निम्‍नानुसार हैः- 

राजस्‍व मण्‍डल द्वारा अपीलीय न्‍यायालय की हैसियत से किये गये फैसलों के विरूद्व रिट याचिकाएं डी.बी. स्‍पेशल अपील व स्‍पेशल लीव टु अपील्‍स राजस्‍व मण्‍डल में प्राप्‍त होती है, उन सभी प्रकरणों में समय पर नोटिस को तामील तथा कार्यवाही के संबंध में पत्र व्‍यवहार संबंधित कार्यालयों/ विभागों से किया जाता है. 

सिविल न्‍यायालयों, राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय, राजस्‍थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर/जोधपुर में लम्बित ऐसे प्रकरण जिनमें अन्‍य कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी नियुक्‍त हैं, उन प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी व पेनल लायर्स की नियुक्ति कर समय पर जवाब पेश करने हेतु संबंधित विभाग/कार्यालयों को निर्देशित किया जाता है तथा राजस्‍व मण्‍डल से संबंधित पैराओं पर प्रभारी अधिकारियों को तथ्‍यात्‍मक प्रतिवेदन उपलब्‍ध कराया जाता है. 

वर्तमान में राजस्‍व मण्‍डल मे लगभग 650  सेवा संबंधी वादों, अपीलों, रिट याचिकाओं, डी.बी.स्‍पेशल अपील के विभिन्‍न न्‍यायालयों में विचारधीन है. 49 प्रकरणों में जवाब पेश कराये जाने शेष है, जिनमें जवाब पेश करायें जाने की कार्यवाही कह जा रही है.

Responsible Officer : Dy.Registrar (Writ)

Last Modified Date : 29.03.2023