पशु गणना

पशु गणना

भारत सरकार एवं राज्‍य सरकार के निर्देशानुसार शत प्रतिशत केन्‍द्र प्रवर्तित योजनान्‍तगर्त पंचवर्षीय पशुगणना का कार्य राज्‍य पशुगणना अधिकारी राजस्‍व मण्‍डल राजस्‍थान अजमेर के पर्यवेक्षण में जिला राजस्‍व अधिकारियों के सहयोग से प्रत्‍येक पांच वर्ष के अंतराल में सम्‍पादित की जाती है. देश में प्रथम पशुगणना वर्ष 1919-20 में शुरू की गई इसी कडी में 19वीं पशुगणना 2012, संदर्भ तिथि 15.10.2012 को सम्‍पादित करवाई गई. जिसके अन्‍तगर्त सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अन्‍दर जीवित पाए जाने वाले पशुओं, कुक्‍कुट एवं पशुधन क्षेत्र में उपयोग में आने वाले उपकरणों की गणना करवाई गईा

वर्तमान में 20 वी पशुगणना की प्रांरभिक तैयारियों का कार्य प्रगति पर है।



Responsible Officer : Joint Director (Statistics)

Last Modified Date : 31/10/2018