About Us

                राजस्थान राज्य में उपनिवेशन क्षेत्र में स्थित भूमियों को व्यवस्थित व सुचारू रूप से विकास कर आवंटन करने, सुदूर बीहड़ क्षेत्रों को आब।द करने एवं सुव्यवस्थित प्रशासन के लिए उपनिवेशन विभाग का मई, 1955 में सृजन किया गया था। मुख्यतया यह विभाग भूमि के विकास एवं आवंटन की कार्यवाही करता है। इस विभाग द्वारा सिंचाई व कृषि कार्य एवं आवागमन के साधनों को आधार बनाकर वीरान रेगिस्तानी भूमि को उपजाऊ भूमि तथा गैर आबाद इलाकों को आबादी में परिणित किया जाता है। इन्दिरा गांधी नहर, चम्बल नहर, गंग नहर, भाखड़ा नहर, माही व जवाई परियोजना राजस्थान की वृहद सिंचाई परियोजनाएं हैं। उक्त वृहद परियोजनाओं के अतिरिक्त राज्य के 21 जिलों में 35 मध्यम एवं 74 लघु परियोजनाएं भी हैं। इन परियोजनाओं में कृषि प्रयोजनार्थ भूमि का आवंटन, व्यावसायिक एवं आवासीय भू- खण्डों का आवंटन/विक्रय एवं राजस्व वसूली का कार्य उपनिवेशन विभाग की देख - रेख में होता है । परियोजनाओं में सबसे बड़ी इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में उपनिवेशन का कार्य गत् 64 वर्षों से इस विभाग द्वारा किया जा रहा है । .

testddfdfdfdfd


Website Content Two Structure

 

DAM – contents Pdf, Images, Logo, video

Site Structure – Website Pages