1. भू उपयोग समंक व फसलों के अन्तर्गत सिंचित व असिंचित क्षेत्रफलः-
जिलों से प्राप्त मौसम खरीफ, रबी व जायद रबी के जिन्सवारों से मौसमवार/फसलवार सिंचित असिंचित क्षेत्रफल की राज्य स्तरीय सूचना तैयार की जाती है, साथ ही मिलान खसरा, पूरक मिलान खसरा के आधार पर कुल भौगोलिक क्षैत्रफल व उसका नवस्तरीय विभाजन संबंधी सूचना तथा साधनवार सिंचित क्षैत्रफल व साधनों की संख्या की राज्य स्तरीय सूचना तैयार की जाती है, जिन्सवार, मिलान खसरा, पूरक मिलान खसरा के आधार पर जिलो से प्राप्त कृषि अंकतालिकाओं के आधार पर राज्य स्तरीय कृषि अंकतालिका तैयार की जाती है।
2. फसलों के औसत उपज व कुल उत्पादन के अनुमानः-
सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण एवं फसल बीमा योजना अन्तर्गत एकल श्रंखला के तहत खरीफ व अन्तर्गत खरीफ व रबी की 24 मुख्य फसलों पर फसल कटाई प्रयोग की आयोजना तैयार कर चयनित गावों में फसल फसल कटाई प्रयोगें के सम्पादन के आधार पर इन फसलों की औसत उपज प्रति हैक्टेयर व कुल उत्पादन अनुमान व गौण सूचनायें तैयार की जाती है।
3. फसलों के क्षैत्रफल व उत्पादन के अग्रिम अनुमानः-
जिलों से मौसम खरीफ/रबी के अन्तर्गत प्रमुख फसलों के क्षैत्रफल व उत्पादन के अग्रिम अनुमान जिलों से जिला कलेक्टर (भू0अ0) की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय उपसमिति द्वारा अनुमोदन पश्चात मण्डल कार्यालय को प्र्राप्त होते हैं। जिला स्तरीय क्षैत्रफल एवं उत्पादन के अनुमान अतिरिक्त प्रमुख शासन सचिव कृषि की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय कोर ग्रुप बैठक में अनुमोदन पश्चात निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर द्वारा भारत सरकार को भेजे जाते हैं।
4. फसल कटते समय के भावः-
मौसम खरीफ व रबी की 22 फसलां के फसल कटते समय के भाव, जिलों से प्राप्त कर जिलावार व राज्य स्तर पर संकलित किये जाते हैं।
5. फसलों क्षैत्रफल एवं उत्पादन के पूर्वानुमानः-
जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्य 46 जिन्सों के क्षैत्रफल एवं उत्पादन के पूर्वानुमान जिलावार संकलित कर राज्य स्तरीय समंक तैयार किये जाते हैं।
6. वर्षा समंकः-
राजस्थान के वर्षामापक केन्द्रों के आधार पर वर्षा की मात्रा संबंधी सूचना संकलित कर मासिक वार्षिक समंक तैयार किये जाते हैं।
7. विविध कार्यः-
राजस्व मण्डल का वार्षिक प्रशासनिक प्रतिवेदन कृषि सांख्यिकी पर उच्च स्तरीय तकनिकी समन्वय समिति की बैठक संबंधि कार्य अन्य कृषि समंक संकलित व प्रतिवेदित किये जाते हैं।
Responsible Officer : Joint Director (Statistics)
Last Modified Date : 29/03/2023