तहसीलदार सेवा

 

राजस्थान तहसीलदार सेवा अनुभाग

 

अतिरिक्त निबन्धक (आर.टी.एस.) श्रीमती ओम प्रभा इस शाखा की प्रभारी अधिकारी है, आर.टी.एस. शाखा में, 2 सहायक प्रशासनिक अधिकारी, 2 वरिष्ठ लिपिक तथा 4 कनिष्ठ लिपिक पदस्थापित है । आर.टी.एस. शाखा द्वारा राज्य के समस्त तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों का संस्थापन संबंधी कार्य सम्पादित किया जाता है । राजस्थान तहसीलदार सेवा संवर्ग के निम्न प्रकार पद स्वीकृत है:-

 

तहसीलदार-          722

नायब तहसीलदार-     1072

 

 राजस्थान तहसीलदार सेवा संवर्ग के नियुक्ति अधिकारी अध्यक्ष, राजस्व मण्डल है । इनकी सेवा व संस्थापन संबंधी कार्य निम्नांकित सेवा नियमों के तहत् सम्पादित किया जाता है:-

1-    राजस्थान तहसीलदार सेवा नियम 1956

2-    राजस्थान सेवा नियम 1951

3-    सामान्य वित्त एवं लेखा नियम

4-    राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1996

5-    इनके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा समय- समय पर जारी किये गये परिपत्र आदेश ।

 आर.टी.एस. शाखा द्वारा नायब तहसीलदारों एवं तहसीलदारों की नियुक्ति, प्रशिक्षण, सेवानिवृत्ति, वरिष्ठता, स्थानान्तरण/ पदस्थापन, चयन वेतनमान, उप-पंजीयक पेनल, अनिवार्य सेवानिवृत्ति एवं सेवा संबंधी अपीलों/ रिट याचिकाओं पर तथ्यात्मक टिप्पणी एवं केडर मेनेजमेन्ट संबंधी समस्त कार्य सम्पादित किये जाते है ।

 नायब तहसीलदार के पद 50 प्रतिशत सीधी भर्ती एवं 50 प्रतिशत निरीक्षक संवर्ग से पदौन्नति द्वारा भरे जाते है । सीधी भर्ती हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कर चयन किया जाता है । पदौन्नति के पदों में से 46 प्रतिशत पद भू.अ.निरीक्षक, 3 प्रतिशत भू-प्रबन्ध निरीक्षक एवं 1 प्रतिशत पद उपनिवेशन निरीक्षकों में से वरिष्ठता एवं योग्यता के आधार पर भरे जाते है जबकि तहसीलदार के सभी पद शत प्रतिशत पदौन्नति से भरे जाते है । यह पदौन्नति नायब तहसीलदार, कार्यालय अधीक्षकों तथा सदर मुंसरिमों के निर्धारित अनुपात अनुसार की जाती है । राज्य के समस्त जिला कलेक्टर, राजस्व मण्डल, भू-प्रबन्ध विभाग, उपनिवेशन विभाग के कार्यालयों के कार्यालय अधीक्षकों तथा मुंसरिमों के स्वीकृत पदो के 25 प्रतिशत पद तहसीलदार पद पर पदौन्नति हेतु आरक्षित है, जिसके अनुसार कार्यालय अधीक्षक संवर्ग से 72 तथा सदर मुंसरिम संवर्ग से 4 पद तहसीलदार हेतु निर्धारित है । शेष सभी पद नायब तहसीलदार से पदौन्नति द्वारा भरे जाते है । शाखा द्वारा इस हेतु प्रत्येक वर्ष विभागीय पदौन्नति समिति की बैठकों का आयोजन कराया जाता है ।

तहसीलदार संवर्ग में उप-पंजीयक के स्वीकृत पदों पर पेनल के आधार पर पदस्थापन किया जाता है । इस हेतु उप-पंजीयक पेनल भी शाखा द्वारा तैयार किया जाता है । तहसीलदार के पद से आर.ए.एस. के पद पर पदौन्नति दी जाती है । इस हेतु रिक्तियों के अनुरूप पात्रता सूची तैयार कर, जांच दण्ड व गोपनीय प्रतिवेदन की सूचनायें एकत्र व इकजाई कर कार्मिक (क-4) विभाग, जयपुर को प्रेषित की जाती है ।

तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के स्थानान्तरण/पदस्थापन के संबंध में जारी किये गये आदेशों की क्रियान्विति/ अनुपालना हेतु पत्र व्यवहार किया जाता है । इस संवर्ग के अधिकारियों हेतु विभिन्न न्यायालयों के प्राप्त सम्मन, नोटिस आदि तामील करवाने का कार्य व अन्य विभाग को उनकी मांग अनुरूप प्रतिनियुक्ति पर तहसीलदार/ नायब तहसीलदार उपलब्ध कराये जाते है ।

पदस्थापन के संबंध में तहसीलदार एवं वर्णमालानुसार रजिस्टर संधारित किये जाते है

 

 

Responsible Officer : Addl.Registrar (RTS)

Last Modified Date : 28.03.2023

 
 
 

Responsible Officer : Addl.Registrar (RTS)

Last Modified Date : 09.06.2014