पुस्तकालय

 

पुस्‍तकालय


राजस्‍व मण्‍डल के न्‍यायिक कार्य को सुचारू रूप से सम्‍पन्‍न करने की दृष्टि से मण्‍डल में पुस्‍तकालय का गठन किया गया, पुस्‍तकालय में कानून व सामान्‍य दोनों प्रकार की कुल 33529 पुस्‍तके हैं, समस्‍त पुस्‍तकों का कम्‍प्‍यूटीकरण किया हुआ हैं, पुस्‍तके जारी व जमा करने का कार्य रजिस्‍टर एवं कम्‍प्‍यूटर द्वारा किया जाता है, कोर्ट द्वारा कानूनी पुस्‍तकें चाही जाने पर पुस्‍तकें स्लिप द्वारा भी उपलब्‍ध करायी जाती है। अभिभाषक द्वारा पुस्‍तकालय से कार्ड जारी कराये जाने पर पुस्‍तकें जारी की जाने की सुविधा प्रदान की जाती है अभिभाषको द्वारा पुस्‍तकालय में आई०डी०कार्ड प्रस्‍तुत किये जाने पर पुस्‍तकें “अधिवक्‍ता इश्‍यू रजिस्‍टर” पर जारी की जाने की सुविधा प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्‍त दैनिक समाचार पत्र तथा सभी प्रकार की मैग्‍जीन्‍स पुस्‍तकालय में उपलब्‍ध रहती है ।



Responsible Officer : OIC (Library)

Last Modified Date : 08.03.2023