कम्प्यूटर शाखा

कम्‍प्‍यूटर शाखा 

 

कम्‍प्‍यूटर शाखा के प्रभारी अधिकारी संयुक्‍त निदेशक (सिस्‍टम एनालिस्‍ट) श्री देवेश बाडमेरा हैं. शाखा में एक उप निदेशक (ए.सी.पी.) , दो प्रोग्रामर, 03 सहायक प्रोग्रामर एवं 8 सूचना सहायक पदस्थापित हैं।

1. वर्तमान में न्यायिक कार्य हेतु ऑनलाईन पोर्टल GCMS (Generalized Court Management System) निर्माण करवाया जाकर संचालित किया जा रहा है जिसमें वाद के पंजीयन से लेकर वाद के निर्णय एवं उसके निर्णय अपलोड तक की कार्यवाही मण्डल द्वारा सम्पादित की जा रही है। इस पोर्टल पर मण्डल की आवश्‍कताओं के अनुरूप परिवर्तन कराये जा रहे हैं। GCMS पोर्टल पर अभिभाषकों एवं आमजन हेतु निम्न सुविधायें उपलब्ध करवायी गयी है-

a.कोर्ट रूम में डिस्प्ले सिस्टम के माध्यम से वादों की सुनवाई।

b.अंतरिम आदेश एवं निर्णय प्रति की उपलब्धता।

c.प्रतिदिन बैंच आवंटन की सूचना।

d.प्रतिदिन की कॉजलिस्ट।

e.वादों की वर्तमान स्थिति।

 

2. मण्डल के समस्त सेवा संवर्ग के प्रबंधन कार्य हेतु BOR cadre Management पोर्टल का निर्माण कर संचालित किया जा रहा है जिसमें कार्मिकों की निम्न सूचना संधारित की जाती है-

a. स्थानान्तरण

b. ए.सी.आर.

c. विभागीय जांच

 

3.मण्डल में तहसील एवं जिला मुख्यालय से राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, सीलिंग कानून की क्रियान्विती, भूमि सुधार एवं एमआरआरसी (Monthly Revenue Report Card) इत्यादि सूचनायें प्राप्त करने हेतु RISS (Revenue Information System Software) तैयार कर संचालित किया जा रहा हैं।

 

4.मण्डल स्तर पर पूर्व में तैयार करवाये गये सॉफ्टवेयर Crop Estimation, Crop Forecasting, Rainfall, Library में तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाता है।

 

5.मण्डल में राजकाज पोर्टल के माध्यम से निम्न कार्यो में तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाता
हैंः-

 

a.समसत कार्मिकों के उपार्जित अवकाश एवं PL Surrender का आवेदन।

b.IPR का आवेदन।

c.पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं तहसीलदार संवर्ग की ACR की कार्यवाही।

d.FTMS (File Tracking Monitoring System) प्रक्रियाधीन।

 

6. शाखा में स्थापित विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग सुविधा के माध्यम से निबन्धक महोदय द्वारा समय-समय पर जिलों में कार्यरत उपखण्ड अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (भू.अ.) तहसीलदार, सदर कानूनगों तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये जाते हैं।

 

7. जन सूचना, जन कल्याण, आर.टी.आई. , राजस्थान सम्पर्क, एस.पी.पी.पी. , e Procurement पोर्टल पर इत्यादि पर तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाता हैं।

 

8. मण्डल में भू-अभिलेख द्वारा संचालित DILRMP (Digital India Land Record Modernization Programme)  योजना में शाखा द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाता हैं।

 

9. मण्डल की वेबसाईट पर कार्यालय आदेश, अधिसूचना एवं निविदा इत्यादि अपलोड एवं मॉनिटरिंग संबंधी कार्य संपादित किये जाते हैं।

 

10. मण्डल के ई-मेल (bor-rj@nic.in) से संबंधित समस्त गतिविधियां।

 

उक्त कार्यो के अतिरिक्त मण्डल कम्प्यूटर संबंधी समस्त तकनीकी सहयोग शाखा द्वारा प्रदान किया जाता हैं।

 

Date of Last Update: 15.03.2023

Responsible Officer: System Analyst (Joint Director)